Monday, April 29, 2024
No menu items!

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ डाला छठ महापर्व का हुआ समापन

  • व्रती महिलाओं सहित अन्य लोगों ने घाट पर पहुंचकर किया पूजन—अर्चन

अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के प्रतापगढ़ रोड पर स्थित झलियाहवा तालाब पर सोमवार को तड़के उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही डाला छठ महापर्व का समापन हुआ। महापर्व डाला छठ पर सोमवार को तड़के झलियहवा तालाब के किनारे आस्था का सैलाब उमड़ गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उगते हुए सूर्य को दूध से अर्घ्‍य दिया। चार दिवसीय डाला छठ पूजा के चौथे दिन सोमवार को सुबह नगर और ग्रामीण अचंलों की व्रती महिलाओं ने भगवान सूर्य की पूजा कर उन्‍हे अर्घ्‍य समर्पित किया। इसी के साथ डाला छठ महापर्व का समापन हो गया। नगर के झलियाहवा तालाब पर श्रद्धालु व्रती महिलाएं पहुँचकर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद उगते हुए सूर्य को अर्घ्‍य दिया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि, सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक आलोक गुप्त, विहिप प्रान्त मन्त्री कृष्ण गोपाल जायसवाल, विश्व हिन्दू परिषद के विभाग सम्पर्क प्रमुख दीपक शुक्ल एडवोकेट, नवयुवक डाला छठ पूजा समिति के संस्थापक सन्दीप कसेरा, अनिल काका, पूर्व सभासद दीपू मोदनवाल, सभासद सौरभ जायसवाल, क्षेत्राधिकारी अतर सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह, उपनिरीक्षक राकेश राय, उपनिरीक्षक ताड़केश्वर दुबे बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों तथा महिला पुलिस के साथ घाट पर चक्रमण करते रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular