Sunday, April 28, 2024
No menu items!

वार्षिकोत्सव में मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत करके बच्चों ने मोहा मन

नारायण पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में सम्मानित किये गये मेधावी
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नारायण पब्लिक स्कूल मानशाहपुर का वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग सांस्कृतिक के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मंच पर एक से बढ़कर एक मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ गीत ने लोगों को भावुक कर दिया। विद्यालय के प्रबंधक राज नारायण सिंह व उनकी पत्नी निर्मला सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया जिसके बाद छात्र आदित्य मिश्र व उनकी टीम ने गणेश वंदना, छात्रा आयुषी यादव व उनकी टीम ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत गाया तो छात्र आयुष की टीम ने किचन से आवाज गीत पर नृत्य कर वाहवाही लूटी। साक्षी पटेल की टीम ने बमबम बोले गीत पर नृत्य, बालश्रम निषेध पर छात्रा श्रवणी यादव की टीम ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी को भाव—विभोर कर दिया। छात्रा शिवानी सिंह ने उड़िया गीत पर नृत्य व छोटा बच्चा जान के हमको ना। बहकना रे पर शानदार प्रस्तुति किया। पंजावी गीत रंगीलो मारो ढोलना, झूम बराबर झूम शराबी, मुझे क्या बेचेगा रुपया, कृष्ण गीत, देशभक्ति एकांकी, डांडिया, राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी नृत्य के साथ अन्य एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके अभिभावकों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। विद्यालय के मेधावी बच्चों को मंच पर ही अतिथियों ने मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य सेमसंग जोस ने विद्यालय के प्रगति की वार्षिक आख्या प्रस्तुत किया तो प्रबंध निदेशक डा. आशुतोष सिंह ने स्वागत भाषण के माध्यम से अभ्यागतों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन खुशी गुप्ता, आयुषी यादव, अनन्या सिंह व श्रेया सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर प ओम प्रकाश सिंह, शिक्षक नेता अमित सिंह, रणवीर सिंह, आदित्य सिंह, मार्टिना रोय, श्रुति सिंह, आलोक प्रकाश, मनीष रोय, आशुतोष रोय, विंदू यादव, मनोज सिंह बमभोले, दिनेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular