Monday, April 29, 2024
No menu items!

नेहरू बालोद्यान स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम

शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। सीबीएसई 2023 के परिणाम घोषित हो गये जिसमें नगर के नेहरू बालोद्यान सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के बच्चों ने परचम लहरा दिया। प्रबन्धक डा. सीडी सिंह के अनुसार इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल सर्वोत्तम रहा। इण्टरमीडिएट की जूही कुमारी ने 92 प्रतिशत, रूचि आर्या ने 90 प्रतिशत, प्रकृति सिंह ने 88 प्रतिशत, शिवांश श्रीवास्तव ने 85 प्रतिशत, सचिन चौबे ने 85 प्रतिशत, पीयूष गुप्ता ने 83 प्रतिशत, शिवम शुक्ला ने 83 प्रतिशत, खुशी विश्वकर्मा ने 82 प्रतिशत, जयती श्रीवास्तव ने 80 प्रतिशत, अंशिका यादव ने 80 प्रतिशत अंक अर्जित किया।
इसी तरह हाईस्कूल के प्रभात मौर्या ने 95.4 प्रतिशत, साक्षी सिंह ने 93.4 प्रतिशत, हिमांशु उपाध्याय ने 91.4 प्रतिशत, कुन्दन पाठक ने 90.4 प्रतिशत, अंश यादव ने 89 प्रतिशत, ख्वाइश यादव ने 88.8 प्रतिशत, खुशबू यादव ने 87.2 प्रतिशत, विनायक शुक्ला ने 87 प्रतिशत, अवनीश गौतम ने 86.6 प्रतिशत एवं विषमय ने 86.4 प्रतिशत अंक अर्जित किया।
उपरोक्त बच्चों ने अच्छे अंक से परीक्षा उत्तीर्ण करके विद्यालय एवं परिवार का मान बढ़ाया है। वहीं प्रबन्धक सीडी सिंह, संचालिका डा. चन्द्रकला सिंह, प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह सहित समस्त विद्यालय परिवार ने उपरोक्त बच्चों को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular