Sunday, April 28, 2024
No menu items!

बच्चों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

अजय पाण्डेय/संजय शुक्ला
जौनपुर। यातायात माह नवम्बर के दौरान शहर के प्रमुख चौराहों/तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा प्रवर्तन की कार्यवाही में 404 वाहनों का चालान किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर संत प्रसाद उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी यातायात देवेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात जीडी शुक्ला सहित समस्त उपनिरीक्षक यातायात ने माह नवम्बर 2023 के दौरान बलराम यादव जनसेवा इण्टर कालेज कलीचाबाद में जागरुकता कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन न करने पर, सड़क सुरक्षा, बिना हेल्मेट व सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक करते हुए उनको अपने पास-पड़ोस के लोगों को भी जागरुक करने की शपथ दिलायी गयी।
कहा गया कि इसके साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों व तिराहों पर लोगों व सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों को ऐसा न करने की चेतावनी देते हुये हटवाया गया तथा न हटाने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी। वहीं लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया गया। साथ ही यातायात नियमों के उलंघन करने पर प्रवर्तन की कार्यवाही में 404 वाहनों का चालान किया गया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular