Sunday, April 28, 2024
No menu items!

संस्कार के माध्यम से ही बच्चे होंगे नशे से दूर: भाविप

जौनपुर। भारत विकास परिषद की जनपद शाखा द्वारा नशा मुक्ति प्रकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्ति पखवारा के तृतीय कार्यक्रम तारा कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज सुक्खीपुर में उपस्थित 365 छात्राओं को अपने परिवार से नशा रूपी बुराई को दूर करने की शपथ दिलाई गई। शाखाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने कहा विश्व के सभी धर्मों में ईश्वर की कल्पना पुरूष रूप में की गई है किन्तु भारत मे उसे अध्यनारिश्वर माना गया है। छात्राओ से कहा कि अपने भविष्य का फैसला लेते समय जरूर ध्यान दें। आप जहां भी रहें, जिस जगह रहें, आप बालिकाओं को नशा मुक्त वातावरण मिले। प्रकल्प प्रमुख डॉ गौरव प्रकाश मौर्या ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों में लगभग 6000 प्रकार के रसायन तत्व का उपयोग होता है जो किसी न किसी रूप में हमारे शरीर में नुकसान पहुंचाता है। किसी भी प्रकार की नशा जैसे तंबाकू, गुटखा, दोहरा, शराब इत्यादि से होने दुष्परिणाम जैसे मुख कैंसर, मुंह का न खुलना इत्यादि को विधिवत पोस्टर व लैपटॉप के माध्यम से बताया। नशा मुक्ति के प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगर बच्चों को संस्कारित किया जाय तो बच्चे इस नशा रूपी बुराई से दूर रहेंगे। तत्पश्चात सभी को नशा के प्रति आगाह करते हुए सभी को स्वय एवं परिवार मित्र सहित कभी नशा न करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोती लाल मौर्य, अनिल मौर्य, विक्रम गुप्ता, अतुल जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, शरद साहू, शिवकुमार सेठ, भरत सेठ, राघवेंद्र, इंदु लाल यादव सहित तमाम लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सतेंद्र अग्रहरी ने किया। अन्त में रामरतन सेठ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular