Monday, April 29, 2024
No menu items!

मां शीतला के जयकारे से गूंज उठा चौकियां धाम

  • दर्शन पूजन के लिये लगी श्रद्धालुओं की लम्बी कतार

चौकियां धाम, जौनपुर। शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन सोमवार को शीतला चौकियां धाम में भक्तों की अपरम्पार भीड़ रही। प्रातःकाल आरती पूजन के पश्चात मातारानी जी के जयकारों से शीतला चाकियां धाम गूंज उठा। दर्शन पूजन, जनेऊ, मुंडन संस्कार आदि संस्कार के लिये सोमवार और शुक्रवार का दिन विशेष माना जाता है। माँ के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी देवी के दर्शन पूजन के लिये सोमवार भोर से ही भक्त कतार में लगे रहे।

भोर साढ़े चार बजे माँ की मंगला आरती के बाद दर्शन पूजन का क्रम शुरू हूआ जो दिनभर चलता रहा। कथा अनुसार मां ब्रह्मचारिणी देवी भक्तों को निरोगी काया, धनसम्पदा तथा मान में वृद्धि देने वाली हैं। कड़ाही करने वाले भक्तों ने ब्रह्मचारिणी माता को पचरा गाते हुए हलवा, पूड़ी के साथ अड़हुल का फूल, गजरा, ध्वजा, नारियल आदि चढ़ावा चढ़ाया। धाम में जगह जगह दर्शनार्थी महिलायें दिनभर कड़ाही करती रहीं जो देर शाम तक चलता रहा।

भक्तों ने मंदिर के पूर्वी तथा दक्षिणी द्वार पर बैठे भिखारियों क़ो अन्नधन, वस्त्र आदि दान दक्षिणा किया। सोमवार बहराम का दिन होने के कारण धाम के नाऊबाड़े में दिनभर नौनिहालों का मुंडन संस्कार होता रहा। मातारानी जी का दर्शन पूजन करने के पश्चात भक्तगण काल भैरवनाथ मंदिर, दुर्गा पूजा पंडाल, काली मातारानी मन्दिर में दर्शन पूजन करते हुए नजर आए। मन्दिर के बाहर बने कंट्रोल रूम, खोया पाया केंद्र से बिछड़े हुए परिवार के सदस्यों, पुलिस, पंडा परिवार द्वारा सहायता की गई। कंट्रोल रूम से भीड़ को नियंत्रित किया जाता रहा। मेला क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस, पीएसी बल चप्पे चप्पे पर तैनात रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular