Monday, April 29, 2024
No menu items!

आरके नर्सिंग कालेज में चला सफाई अभियान

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के आरके हॉस्पिटल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत शाहगंज में अयोध्या मार्ग पर स्थित आरके नर्सिंग कॉलेज द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान कालेज के संस्थापक डा. जे.पी. दुबे, डायरेक्टर सुनील दुबे, मैनेजिंग डायरेक्टर डा. विकास दुबे, प्राचार्य मिस अर्पिता मिश्रा, समस्त टीचर, स्टाफ, स्टूडेंट उपस्थित रहे। यहां उपस्थित समस्त लोगों द्वारा परिसर की साफ सफाई की गई तथा जनसमुदाय को स्वच्छता के महत्व को समझाया गया एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। बताया गया कि स्वच्छता जरूरी है, क्योंकि साफ सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत। सफाई से रहने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वही मन प्रसन्न रहता है। स्वच्छता को सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
कॉलेज के संस्थापक डा. जे.पी. दुबे (ऑर्थोपेडिक सर्जन) ने बताया कि स्वच्छता को अपना कर हम खुद को रोगों से बचा सकते हैं और अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। स्वच्छता बीमारियों के प्रसार को रोकती है और अच्छे स्वास्थ्य को सुरक्षित रखती है। स्वच्छता बनाए रखने के लिए हमें कूड़ा कचरा नहीं फैलाना चाहिए तथा लोगों को खुले में मल मूत्र का त्याग करने से रोकना चाहिए। आपसी सहयोग से वातावरण को स्वच्छ रखने का प्रयास करना चाहिए तथा स्वच्छता के महत्व को समझना चाहिए। स्वच्छता कार्यक्रम में संस्थान के संस्थापक डा. जेपी दुबे के अलावा डा. सुनील दुबे, डा. नीतू दुबे, डा. विकास दुबे, डा. सुप्रिया दुबे, डा. पल्लवी दुबे, प्राचार्य अर्पिता मिश्रा, डा. एसपी अस्थान, डा. विपिन यादव, डा. वसीम अहमद, सोनू, संदीप, संतोष यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular