Sunday, April 28, 2024
No menu items!

गांधी व शास्त्री जी की जयंती पर स्वच्छता अभियान आयोजित

गुलाब चन्द्र यादव
मड़ियाहूं, जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर केडीएस महाविद्यालय सुबाषपुर पाली में प्राचार्य डा. अर्चना पाठक के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान का आयोजन हुआ। इस दौरान उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को स्वच्छता अभियान के तहत शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अंजू पांडेय व कार्यक्रम निदेशक सुशील तिवारी ने गांधी जी के विचार सत्य और अहिंसा तथा देश की समृद्धि में किए गए योगदान पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता के साथ अधिक से अधिक पौधरोपण पर करने पर भी बल दिया। इस अवसर पर डॉ0 सुधाकर त्रिपाठी, डॉ0 रविंद्र कुमार, डॉ0 सत्य प्रकाश यादव, डॉ0 संदीप जायसवाल, डॉ0 राजेश श्रीवास्तव, डॉ0 कृष्ण कुमार यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रम में पीजी कॉलेज मड़ियाहूं के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य प्रो0 एसके पाठक के निर्देशन में साफ सफाई अभियान चलाते हुए स्थानीय रेलवे प्लेटफार्म सहित पूरे परिसर की साफ—सफाई किया। उपस्थित एमटीडी महाविद्यालय बलिया के भूगोल के विभागाध्यक्ष प्रो. विनीत नारायण दुबे ने गांधी एवं शास्त्री जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रो0 आंजनेय पांडेय, प्रो0 अजय वर्मा, डॉ0 शशिकांत पांडेय, डॉ0 जेपी शुक्ला समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular