Monday, April 29, 2024
No menu items!

रोडवेज, लोहिया पार्क एवं सद्भावना पुल पर हुआ स्वच्छता कार्यक्रम

जौनपुर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत 1 तारीख 1 घंटा स्वच्छता के लिए कार्यक्रम के तहत रविवार को रोडवेज परिसर, लोहिया पार्क एवं सद्भावना पुल पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्वच्छता कार्यक्रम हेतु जनपद के नोडल अधिकारी प्रबंध निदेशक जल निगम राकेश मिश्रा, जिलाधिकारी अनुज झा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर मनोरमा मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, उपजिलाधिकारी सदर ऋषभ देशराज पुण्डरीक, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, अधिशासी अधिकारी पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीण ने श्रमदान एवं पौधरोपण कर लोगों को साफ-सफाई हेतु प्रेरित किया।
रोडवेज परिसर पर हस्ताक्षर कैंपेन चलाकर भी स्वच्छता के प्रति लोगों के जागरूक किया गया। नोडल अधिकारी ने कहा कि सभी लोगों को स्वच्छता को जीवन का अंग बना देना चाहिए। स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति के दिनचर्या में सम्मिलित होना चाहिए। स्वच्छता की वजह से हमारे आस—पास का वातावरण शुद्ध होगा, बीमारियां कम फैलेंगी। सभी जनपदवासी कूड़े को कूड़ेदान में डालने की आदत डालें।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया कि इस अभियान के साथ ही प्रतिदिन अपने आस-पास की साफ-सफाई करते रहें जिससे आस-पास सफाई रहेगी तो लोग भी स्वच्छ रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है, उसके उपलक्ष्य में उनको स्वच्छता की श्रद्धांजलि देने के लिए जनपद के विभिन्न जगहों जैसे विकास भवन परिसर, कलेक्ट्रेट परिसर, मलिन बस्ती एवं आस-पास के मोहल्ले के गलियों में स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया गया। इसके माध्यम से लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर सभासद कृष्णा यादव, जितेंद्र कुमार, ओम प्रकाश यादव एडवोकेट, सुधीर यादव एडवोकेट, डा. आनंद सिंह, इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र यादव, मनोज यादव, समाजसेवी केके जायसवाल, एसबीएम सैफ, रोडवेज एआरएम, समाजसेवी नितिन जायसवाल आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular