Monday, April 29, 2024
No menu items!

गोमती नदी के नवनिर्मित घाट पर हुआ स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन

  • डीएम सहित तमाम अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति

जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयन्ती पर उन्हें नमन करते हुये स्वच्छता की सेवा के पखवाड़े के अन्तर्गत एवं भारत सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश के क्रम में 1 घण्टे स्वच्छता के लिये श्रमदान करें” कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा ऐतिहासिक स्थल शाही पुल के समीप गोमती नदी के नवनिर्मित घाट पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, जनपद के स्वच्छता कार्यक्रम नोडल अधिकारी प्रबंध निदेशक जल निगम राकेश मिश्रा, जिलाधिकारी अनुज झा, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, उपजिलाधिकारी सदर ऋषभ देशराज पुंडरीक, अधिशासी अभियंता जल निगम सचिन सिंह, प्रभारी जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मनोकामना राय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर पवन कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारियों ने श्रमदान करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक एवं प्रेरित किया।इस मौके पर नोडल अधिकारी ने कहा कि जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर साफ-सफाई करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने आम जनमानस अपील किया कि अपने शहर सहित जनपद के प्रमुख धार्मिक, ऐतिहासिक स्थलों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें जिससे हमारे ऐतिहासिक धरोहरों पर गंदगी न रहे और स्वच्छ वातावरण के साथ पर्यटन को बढ़ावा मिले। जिलाधिकारी ने ईओ पवन को निर्देश दिया कि घाट पर उगी झाड़ियों को टीम लगाकर साफ़ करायें। जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मनोकामना राय ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि जनपद के प्रमुख ऐतिहासिक, धार्मिक, पौराणिक, प्राकृतिक पर्यटन स्थल की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय जिससे जनपद के पर्यटन स्थल स्वच्छ रहे और उनको नई पहचान मिले। इस अवसर पर का कार्यकारी संस्था यूपीपीसीएल के एई विनय वर्मा, जेई ऋषभ पांडेय, अवनीश यादव, सुमित सिंह, अतुल शुक्ला सहित अन्य नागरिकगण ने भी श्रमदान किया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular