Sunday, April 28, 2024
No menu items!

प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का होता है बहुमुखी विकास: कुलपति

उत्कृष्ट कार्य के लिये उद्देश्य व मुकेश हुए सम्मानित
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में सोमवार को एमबीए के छात्र उद्देश्य सिंह को संसद के केंद्रीय कक्ष में नोबेल पुरस्कार विजेता रविन्द्र नाथ टैगोर की जयन्ती के अवसर पर भाषण देने के लिये और मीरपुर विकास क्षेत्र के धर्मापुर के प्रधानाध्यापक मुकेश सिंह को बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय मेधावी छात्रों को अनेक सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने में प्रोत्साहित करता है।

पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का बहुमुखी विकास होता है। उन्होंने कहा कि उद्देश्य सिंह विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के लिये प्रेरणा स्रोत हैं। कुलपति ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालय मीरपुर विकास क्षेत्र धर्मापुर के प्रधानाध्यापक मुकेश सिंह को बेसिक शिक्षा के विभिन्न मापदंडों पर लगातार उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया। उन्हें सम्मान पत्र देते हुए कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि प्राथमिक स्तर से ही बच्चों को मूल्यपरक शिक्षा देकर उन्हें नैतिक, सदाचारी एवं संस्कारवान मानव बनाना ही शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य है।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व एनएसएस समन्वयक प्रो. राकेश यादव ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेन्द्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, नारायण सिंह, अमृतलाल, बबिता सिंह, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. मुराद अली, प्रो. संदीप सिंह, डॉ. संजीव गंगवार, दीप प्रकाश सिंह, रजनीश सिंह, एनएनएस समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्या, डॉ. अवधेश मौर्य, मोहम्मद सहाबुद्दीन, समरीन तबस्सुम, सुनील कुमार मौर्या, दिव्यांशु सिंह, रक्षित प्रताप सिंह, अरुण कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular