Monday, April 29, 2024
No menu items!

सीसी रोड के निर्माण में गतिरोध को लेकर समाधान दिवस पर फरियाद

बृजेश यादव
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नगवां ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने गांव में बन रहे सीसी रोड को कुछ ग्रामीणों के द्वारा जबरन रोक दिए जाने की शिकायत शनिवार को थाने में आयोजित समाधान दिवस पर किया है। मांग किया कि ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई कर सीसी रोड का निर्माण कराया जाय।
प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार उपाध्याय ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि आबादी से होकर गया पुराना रास्ता, जिस पर पूर्व में खड़ंजा भी लगाया गया था, जो जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। उसी पर सीसी रोड बनवाया जा रहा है जिसे गांव के हरिश्चंद्र उपाध्याय, रामकृपाल, ओम प्रकाश, प्रिंस, पंकज आदि मिलकर जबरन रोक दिए हैं जबकि मौके पर लेखपाल द्वारा पैमाइश कर रिपोर्ट भी लगाया गया है। हरिशंद्र उपाध्याय वर्तमान प्रधान के निकटतम प्रतिद्वंदी के प्रतिनिधि हैं। उन्होंने बताया कि वहीं पर मेरा बाग है। पक्की नाप होकर रिपोर्ट लग जाय। मेरा बाग नापकर अलग हो जाय। इसके बाद रास्ता बनने में मुझे कोई आपत्ति नहीं है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेज मामले का त्वरित निस्तारण कराया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular