Sunday, April 28, 2024
No menu items!

सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

जौनपुर। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर द्वारा सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ पीडब्लूडी निरीक्षण भवन में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। मंत्री द्वारा सहकारी समितियों के मॉडल बाइलाज (बी-पैक्स) के अनुसार समितियों का नाम लिखवाने में एकरूपता रखे जाने, खरीफ अभियान के दृष्टिगत सहकारी समितियों पर उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु पीसीएफ के बफर गोदाम में उर्वरक की प्रीपोजिसनिंग स्टाक भण्डारण पर जोर दिया गया साथ ही नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का वितरण बढ़ाये जाने हेतु वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि जुलाई माह में विकास खण्ड स्तर पर इससे सम्बन्धित गोष्ठियां आयोजित कर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय। जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बैंक के खाताधारकों की केवाईसी अतिशीघ्र अपडेट कराते हुए उनका भुगतान करना सुनिश्चित करें। इस मद में पर्याप्त धनराशि बैक को उपलब्ध करा दी गयी है, साथ ही व्यवसायियों से सम्पर्क कर बैंक की डिपाजिट बढ़ाये जाने एवं ऋण वितरण में वृद्धि करते हुए ऋण वितरण के लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करने, समितियों को आरकेवीवाई अन्तर्गत प्राप्त समस्त धनराशि 30 जून 2023 तक जिला सहकारी बैंक में खाता खोलवाकर ट्रांसफर कराये जाने एवं लैक्फेड को समितियों के जर्जर गोदामों का स्टीमेंट तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रबन्ध निदेशक उ.प्र. कोआपरेटिव बैंक लखनऊ, वरूण मिश्र, मुख्य महाप्रबन्धक उ.प्र. कोआपरेटिव बैंक लखनऊ एनके सिंह, अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक वाराणसी मण्डल वाराणसी देवमणि मिश्र, क्षेत्रीय प्रबन्धक उ.प्र. सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 वाराणसी रामकुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता जौनपुर अमित कुमार पाण्डेय, मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक हरिश्चन्द्र भार्गव, जिला प्रबन्धक पीसीएफ, समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी रमजीत सिंह, लेखाकार सुशील मौर्या सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular