Monday, April 29, 2024
No menu items!

सप्ताह के तीसरे दिन भी अदालती काम रहा बाधित

  • एसडीएम ने बार के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। चालू सप्ताह के तीसरे दिन भी तहसील में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। लगातार न्यायिक कार्य बाधित रहने से मुकदमों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। इससे चिंतित उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने तहसील बार के पदाधिकारियों की बैठक बुलायी। बैठक में अति आवश्यक होने पर ही न्यायिक कार्य बंद करने का आग्रह किया है। तहसील में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को अधिवक्ता संघ द्वारा शोक प्रस्ताव पारित कर न्यायिक कार्य बंद रखने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा गुरुवार को हापुड़ कांड के कारण साप्ताहिक हड़ताल होने के चलते न्यायिक कार्य स्थगित रखने की जानकारी अधिकारियों को दी। इस प्रकार लगातार न्यायिक कार्य बंद रहने से चिंतित उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने बुधवार को दोपहर में बार के पदाधिकारियों की बैठक बुलायी। बैठक में एसडीएम ने शोक प्रस्ताव की प्रक्रिया में संशोधन करके जनहित में अदालती काम करने का प्रस्ताव रखा है। बार के पदाधिकारियों ने गुरुवार को साधारण सभा की बैठक में मामले पर विचार विमर्श कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। बैठक में बार के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा, सुरेंद्र मनि शुक्ला, भरतलाल यादव समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular