Monday, April 29, 2024
No menu items!

आनलाइन आवेदन की तिथि 30 सितम्बर तय: नीरज पटेल

जौनपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने बताया कि विशेष सचिव उ.प्र. शासन के निर्देश के क्रम में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 09-10) की कक्षाओं से सम्बंधित पाठयक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लाक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति आवेदन से वितरण हेतु प्रस्तावित समय सारिणी निर्गत की गयी है।
कक्षा 9-10 पूर्व दशम कक्षाओं हेतु 7 अगस्त से 30 सितम्बर तक प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुतीकरण, तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाएं भरकर अपलोड करके प्रमाणित किया जाएगा।

8 अगस्त से 5 अक्टूबर तक सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनकी अधिकारिता में आने वाले समस्त विद्यालयों में आने वाले समस्त विद्यालयों की मान्यता एवं स्वीकृत सीटों की संख्या की प्रमाणिकता को शत-प्रतिशत आनलाइन कर डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित किया जाएगा। 15 सितम्बर से 10 नवम्बर तक छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा। उन्होंने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं को बताया कि आनलाइन मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन लाक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति आवेदन समयान्तर्गत कराना सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular