Monday, April 29, 2024
No menu items!

संस्थापक की मनायी गयी पुण्यतिथि

विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सूर्यबली यादव महाविद्यालय के संस्थापक की पूण्यतिथि मनाई गई जहां उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके शिक्षा सेवा के योगदान पर चर्चा की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डा नीरज मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्व. राम आसरे ने शिक्षा की अलख जगाई और शिक्षण संस्थान की स्थापना करके ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र—छात्राओं को अच्छी सुविधा मिली।
इस मौके पर भाजपा नेता राजेंद्र यादव ने कहा कि वह हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए हमें प्रयासरत रहते थे। भाजपा नेता एवं सेक्टर संयोजक राम कृपाल ने कहा कि वह पूरी तरह से समाजसेवी थे। उन्होंने हर समय सबकी मदद की और उनके पदचिन्हों पर चलकर आगे लोगों को शिक्षा संसाधन उपलब्ध कराने का काम किया जायेगा।
इस अवसर पर राम सिंगार यादव, अमर बहादुर, डॉ सुरेंद्र प्रताप, कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष अमलदार यादव, महेंद्र प्रताप, प्रशांत पांडेय, काशीनाथ, अनिल यादव, बड़े लाल, संतोष, हवलदार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सुनील यादव ने प्रकट किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular