Monday, April 29, 2024
No menu items!

जौनपुर में भी उठी अमेठी के औषधि निरीक्षक की बर्खास्तगी की मांग

लाइसेंस निलम्बन के बजाय जुर्माने का हो प्रावधान
ट्रिब्यूनल की स्थापना से रुकेगी ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति
जौनपुर। केमिस्ट एंड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन पड़ोसी जनपद अमेठी में दवा व्यवसाइयों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। संगठन के अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर अमेठी के औषधि निरीक्षक को बर्खास्त करने और पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में दवा व्यावसाइयों के दुकानों की जांच के नाम पर सर्वे कर लाइसेंस को निलंबित कर बड़ा खेल खेला जा रहा है।
उनका भयादोहन कर मानसिक और आर्थिक शोषण किया जा रहा है जिसका विरोध करने पर अमेठी जिले के कई दवा विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से औषधि कानून में संशोधन की भी मांग करते हुए अनियमितता पाए जाने पर लाइसेंस निलंबन के जगह जुर्माने का प्रावधान होना चाहिए। साथ ही एक ट्रिब्यूनल की भी स्थापना की जानी चाहिए जहां गलत तरीके से कार्यवाही होने पर व्यापारियों को अपना पक्ष रखने का अवसर मिले और औषधि निरीक्षकों द्वारा गलत आख्या देने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular