Monday, April 29, 2024
No menu items!

डिप्टी सीएम ने की जौनपुर के विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को दिया निर्देश
जौनपुर। उप मुख्यमंत्री उ०प्र० केशव प्रसाद मौर्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी अनुज झा ने अवगत कराया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जनपद मे कुल 1334398 लाभार्थियों के सापेक्ष 631802 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (उपचारित लाभार्थी) जनपद में इस योजना के तहत 32145 लाभार्थियों को रू0 41.40 करोड़ से ईलाज कराया गया है। जनपद में 14 ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गयी है। जनपद में एक राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसमें वर्तमान समय में पठन पाठन एवं ओ०पी०डी० नियमित संचालित है। वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत जनपद में कुल 174901 लाभार्थियों को आधार कार्ड से जोड़ते हुये पेंशन योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। जनपद में कुल 21905 लाभार्थियों को आधार कार्ड से जोड़ते हुये दिव्यांगजन पेंशन योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद में वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 2075 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 250 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। लाभार्थियों का चयन कर शीघ्र ही विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1531 आवेदन को स्वीकृति प्रदान करते हुए 489 बच्चों को लाभान्वित किया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 द्वारा 125472 अन्त्योदय राशन कार्ड प्रचलित है जिन पर प्रति कार्ड 35 किग्रा खाद्यान्न (14 किग्रा0 गेहूँ एवं 21 किग्रा चावल) एवं पात्र गृहस्थी योजनान्तर्गत 679988 राशन कार्ड प्रचलित है जिन पर प्रति यूनिट 05 किग्रा खाद्यान्न (02 किग्रा0 गेहूँ एवं 03 किग्रा चावल) निःशुल्क वितरित किया जा रहा है।
एलडीएम को निर्देशित किया कि घनश्यामपुर यू0बी0आई0 बैंक में स्टाफ की कमी को अतिशीघ्र दूर किया जाये ताकि कार्य में बाधा उत्पन्न न हो। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजना के अन्तर्गत जनपद में वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु कुल 30552 आवासहीन परिवारों को चयनित करते हुए 30512 परिवारों को प्रथम किश्त की धनराशि अवमुक्त करते हुए 8757 आवासों का निर्माण पूर्ण कराया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत जनपद में वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत कुल आवास 24287 के सापेक्ष 24118 लाभार्थियों को प्रथम किस्त तथा 22198 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त अवमुक्त करते हुए 19556 आवासों को पूर्ण करा लिया गया है। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद में वित्तीय वर्ष 2022-23 में योजना के तहत कुल 1627 आवासहीन परिवारों को चयनित करते हुए 1624 परिवारों को प्रथम किश्त की धनराशि अवमुक्त करते हुए 875 आवासों का निर्माण पूर्ण कराया गया है। अमृत सरोवर योजना के तहत जनपद में कुल 583 तालाबों का चिन्हित करते हुए 520 तालाबों पर कार्य प्रगति पर है। मनरेगा योजना के तहत जनपद में वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 110.60 लाख मानव दिवस सृजित करते हुए रू0 417. 34 करोड़ का व्यय किया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 63.00 लाख मानव दिवस सृजन का लक्ष्य रखा गया है जिसके सापेक्ष अब तक 17.31 लाख मानव दिवस सृजित किये जा चुके हैं तथा रू0 39.03 करोड़ व्यय किया जा चुका है।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान उपमुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि ऐसे कितने गांव है जहॉ पर बिजली नही है और बिल जा रहा है, इसकी जॉच कराते हुए लापरवाही करने वालों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करें। ओवर बिलिंग करने वालों पर नजर रखी जाय।

विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र एवं शाहगंज रमेश सिंह ने अवगत कराया कि विधायक निधि से पैसे देने के बावजूद भी विद्युत विभाग द्वारा कार्य नही किया गया है जिस पर उपमुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि एक माह के भीतर सभी कार्य पूर्ण कराते हुए अवगत करायें। साथ ही उपमुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि तहसील, थाना एवं ब्लाक के बीच समन्वय स्थापित करते हुए शिकायत का त्वरित निस्तारण किया जाय जिससे शिकायत जिला मुख्यालय न आने पाये। आईजीआरएस के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि 60 गांव का चयन कर निस्तारण की गयी शिकायतों का पुनः सत्यापन कराये और गलत सूचना आख्या लगाने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय। वोटर लिस्ट में गड़बडी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाय। अमृत सरोवर निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि तालाब की जगहों को उपजिलाधिकारी चिन्हित करें और उन जगहों पर पौधरोपण् करायें। ग्राम सचिव अमृत सरोवर एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलायें। उपमुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा को निर्देशित किया कि गाड़ियों के ऑनलाइन चालान की भी समीक्षा करें। इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 लाभार्थियों को चाभी सौपी।
इस अवसर पर सांसद मछलीशहर बीपी सरोज, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा, शाहगंज रमेश सिंह, मड़ियाहॅू डा0 आर0के0 पटेल, सदस्य विधान परिषद ब्रजेश सिंह, सदस्य विधान परिषद विद्यासागर सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, पीडी जयकेश त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुखगण सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular