Sunday, April 28, 2024
No menu items!

नो एन्ट्री के बावजूद भारी वाहन नगर के गली कूचों के रास्ते को कर रहे अवरुद्ध

  • माल वाहनों के कब्जे में ईशापुर मार्ग
  • क्षेत्रीय लोगों सहित राहगीरों को आवागमन में होती है परेशानी

मनीष श्रीवास्तव
जौनपुर। नगर क्षेत्र स्थित सुतहट्टी बाजार से लेकर पूरे ईशापुर मार्ग पर आये दिन छोटी से लेकर बड़ी माल वाहनों की कतार लगी रहती है। बताते चलें कि एक तरफ जहां पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में पूरे जिले में यातायात के दृष्टिगत सघन यातायात अभियान चलाया जा रहा है। वहीं नगर के थाना कोतवाली अंतर्गत सुतहट्टी बाजार स्थित गल्ला मण्डी से लेकर ईशापुर मार्ग तक नो एन्ट्री के बावजूद छोटे से लेकर बड़े माल वाहनों की आये दिन लम्बी कतार लगी रहती हैं। जिसके कारण रोजाना पैदल व दो पहियां राहगीरों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है जिस तरफ न तो थाना पुलिस का ध्यान जा रहा है और ना ही यातायात पुलिस द्वारा किसी प्रकार का उक्त क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है।

आखिर किसके सह पर ऐसे वाहन गली कूचों में धड़ल्ले से आ जा रहे हैं जो अपने में एक बड़ा सवाल है। बताते चलें कि नगर के ईशापुर मोहल्ला क्षेत्र में सीमित रास्ते के बावजूद आये दिन छोटे से लेकर बड़े माल वाहनों की लम्बी कतार से क्षेत्रीय जनता से लेकर राहगीर हलकान होते रहते हैं जबकि होना ये चाहिये कि गल्ला व्यापारियों का माल वाहन देर रात में आना चाहिये जिससे क्षेत्रीय जनता व राहगीरों को कठनाईयों का सामना न करना पड़े और व्यापारियों का काम भी हो जाए। फिर भी न जाने क्यों भारी वाहनों को सकरे रास्ते में एन्ट्री की इजाजत कौन देता है जो अपने में एक बड़ा सवाल है। अब देखने वाली बात यह है कि क्षेत्रीय जनता से लेकर राहगीरों को इस मुसीबतों से जिला प्रशासन द्वारा कब और कैसे छुटकारा मिलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular