Sunday, April 28, 2024
No menu items!

जलसा सीरत पाक में जुटे अकीदतमन्द

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय कस्बा के दख्खिन मुहल्ले में जलसा सीरत पाक का आयोजन हुआ जहां खेताब करते हुए मौलाना सुहेल अहमद चतुर्वेदी ने कहा कि दूसरों के साथ अच्छा सलूक करने का नाम मुसलमान है। उन्होंने कुरान, महाभारत व रामायण का हवाला देते हुए कहा कि इस्लाम के साथ ही हर धर्मों ने भेदभाव, ऊंच नीच न करने और आपसी भाईचारे का संदेश दिया है। मौलाना वसीम अहमद शेरवानी ने आने वाले पवित्र रमजान महीने की विशेषता पर विस्तार से तकरीर किया। जलसे का शुभारंभ हाफिज मोहम्मद खालिद कासमी के तेलावते कलाम पाक से हुआ। एहसान खैराबादी व राशिद ने नात पाक पेश किया।
जलसे की अध्यक्षता मौलाना अलीहसन नोमानी व संचालन हाफिज अशहद ने किया। शाहिद, सरफुद्दीन, अमीक सहित अन्य ने सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सरपंच तौफीक अहमद, मौलाना दाऊद आलम, राहिल अहमद, हाफिज खुर्शीद, हाफिज कमालुद्दीन, अब्दुल मन्नान आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular