Monday, April 29, 2024
No menu items!

प्रदेश में शत—प्रतिशत कायाकल्प जियो टैगिंग करके नम्बर वन बना डायट जौनपुर

जौनपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने प्राचार्य डॉ. राकेश सिंह के मार्गदर्शन में प्रदेश में सबसे पहले शत प्रतिशत कायाकल्प जियो टैगिंग करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दरअसल ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत प्रदेश के ग्रामीण एवं नगरीय/शहरी क्षेत्र में अवस्थित समस्त परिषदीय विद्यालयों को 19 मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं का संतृप्तिकरण तथा परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में भौतिक संसाधन से संबंधित कायाकल्प योजना के तहत काफी कार्य हुए हैं जिसमें ग्राम प्रधान व स्कूल के प्रधानाध्यापक के सहयोग से प्राथमिक विद्यालयों के भौतिक संसाधनों को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने कायाकल्प योजना की शुरुआत की थी।
इसका सर्वे कई फेस में कराया गया। इस बार थर्ड पार्टी फेस 5 कायाकल्प जियो टैगिंग सर्वे डायट प्रशिक्षुओं द्वारा कराए जाने का निर्देश महानिदेशक विजय किरण आनंद द्वारा प्राप्त था जिसके तहत 2805 विद्यालयों का टारगेट जनपद जौनपुर को प्राप्त हुआ था। यह सर्वे प्रेरणा ऐप द्वारा विद्यालय में जाकर के डी.एल.एड प्रशिक्षुओं द्वारा किया जाना था जिसकी ट्रेनिंग डाइट प्राचार्य के नेतृत्व में वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष सिंह, प्रवक्ता अखिलेश मौर्य, नीरज मणि तिवारी के साथ डी.सी एम.आई.एस दुर्गेश पटेल द्वारा दिया गया और यह सर्वे 26 अप्रैल 2023 से शुरू किया गया। कार्य बहुत ही कठिन व संघर्षपूर्ण था। इस चिलचिलाती धूप में डायट प्रशिक्षुओं की कड़ी मेहनत से यह कार्य ससमय संपन्न हो सका।
प्रथम स्थान प्राप्त करने में डायट प्राचार्य डॉ राकेश सिंह का मार्गदर्शन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल का विशेष योगदान, वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष सिंह का बहुत अच्छा टीम नेतृत्व, प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. आर.एन. यादव का सहयोग, कक्षा अध्यापक वरुण यादव, धर्मेंद्र शर्मा, अमित यादव, डॉ. सोनू भारती का समय-समय पर प्रशिक्षण, गूगल मीट, अभिप्रेरणा आदि तथा बेसिक शिक्षा विभाग की टीम का सराहनीय योगदान व प्रशिक्षुओं की कड़ी मेहनत सम्मिलित रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular