Monday, April 29, 2024
No menu items!

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने निकाला स्वच्छता जागरूकता अभियान

जौनपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा 2 से 8 अक्टूबर तक जनपद में ‘‘स्वच्छता जागरूकता अभियान‘‘ मनाए जाने के निर्देश के अनुपालन मे 2 अक्टूबर को ‘‘अर्न्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस‘‘ तथा गांधी जयन्ती व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर जनपद न्यायालय परिसर, जौनपुर में श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर एवं श्रीमती रीता कौशिक, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, जौनपुर व श्री राजेश कुमार राय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सभी सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के उपरान्त उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा 08:30 बजे से माननीय मुख्य न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय इलाहाबाद, कार्यपालक अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ‘‘स्वच्छता जागरूकता अभियान’’ के ई-उद्घाटन कार्यक्रम को सभी न्यायिक अधिकारीगण तथा निर्वाचन मण्डल के सदस्य गण द्वारा वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया गया।
‘‘स्वच्छता जागरूकता अभियान’’ के कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रातः बच्चों की प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसे श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल, जनपद न्यायाधीश महोदया द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। जो जनपद न्यायालय परिसर से प्रारम्भ होकर कलेक्ट्रेट परिसर जौनपुर में समाप्त हुई। प्रभात फेरी में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा बढ़-चढ़ कर सहभागिता की गयी।
बच्चों के प्रोत्साहन को बढ़ाने के लिए महिला जनशक्तिकरण समिति (एन.जी.ओ.) के सौजन्य से प्रभात फेरी में प्रतिभाग किये गये बच्चों को श्रीमती ज्योति अग्रवाल, सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर व श्री सतीश कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, जौनपुर द्वारा पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया।
श्रीमती ज्योति अग्रवाल, सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि 2 से 8 अक्टूबर तक चलने वाले ‘‘स्वच्छता जागरूकता अभियान’’ के दौरान तहसील मड़ियाहूॅं तथा तहसील शाहगंज, जौनपुर द्वारा बच्चों की प्रभात फेरी निकाली गयी तथा निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular