Monday, April 29, 2024
No menu items!

जिलास्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिलास्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक हुई। बैठक में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि केराकत तहसील के 11 जाति प्रमाण पत्र व सदर तहसील के 51 प्रमाण पत्रों की पुनः जाँच राजस्व कर्मियों से करायी जाय। जॉच में अनिवार्य रूप से शासनादेश में वर्णित अभिलेखों यथा फसली -1359, 1356, कुटुम्बर रजिस्टर की नकल, शैक्षिक संस्थाओं की टी०सी०, जनगणना 2011, 2001 आदि में यदि उस ग्राम में अनु०जनजाति/जाति की संख्या दर्शायी गयी है, के दृष्टिगत तथ्यात्मक जॉच करते हुये जॉच आख्या समाज कल्याण विभाग जौनपुर को प्रस्तुत करें।
तहसील केराकत सभी प्रकरणों में तहसीलदार केराकत द्वारा उपलब्ध कराय गयी आख्या के सम्बन्ध में तहसीलदार केराकत से स्पष्टीकरण उपलब्ध लिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। तहसील सदर के कुल 51 अनु० जनजाति के जारी प्रमाण पत्र को तहसीलदार सदर द्वारा दिये गये आख्या के क्रम में निर्देशित किया गया है कि तहसीलदार सदर को कारण बताओ नोटिस व स्पष्टीकरण दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है कि उक्त सन्दर्भित प्रमाण पत्र किस आधार पर जारी किये गये थे, अब किसी आधार पर इसे निरस्त किये जाने हेतु आख्या उपलब्ध करायी जा रही है। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी केराकत, सदस्य सचिव डॉ० शशिशेखर जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular