Monday, April 29, 2024
No menu items!

विवाह अनुदान योजना की जनपदस्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। जनपद के अन्य पिछड़े वर्गों (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्गो को छोड़कर) के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों की पुत्रियों के विवाह हेतु संचालित विवाह अनुदान योजना की जनपद स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी (सदस्य सचिव, समिति) ने समिति के समक्ष योजनान्तर्गत प्रस्तुत वित्तीय वर्ष हेतु निर्धारित लक्ष्य एवं प्रगति से अवगत कराया।
उन्होंने अवगत कराया कि योजनान्तर्गत प्रस्तुत वित्तीय वर्ष हेतु 1682 पात्र आवेदकों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष शादी अनुदान पोर्टल पर अब तक ग्रामीण क्षेत्र के 1197 एवं शहरी क्षेत्र के कुल 32 आवेदको द्वारा आनलाइन आवेदन किया गया है। प्राप्त आवेदन पत्रों की एस०डी०एम०/बी०डी०ओ० स्तर से जाॅचोपरान्त 251 आवेदन पत्र पात्र तथा 26 आवेदन पत्र निरस्त किये गये है तथा ग्रामीण क्षेत्र के 927 एवं शहरी क्षेत्र के 25 आवेदन पत्र जाॅच हेतु लम्बित है।
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा योजना की व्यापक प्रचार प्रसार एवं जाॅच हेतु लम्बित आवेदन पत्रों को शीघ्रतिशीघ्र एस०डी०एम०/बी०डी०ओ० को अग्रसारित कराये जाने की अपेक्षा की गई। जिलाधिकारी/अध्यक्ष समिति ने निर्देशित किया कि समस्त एस०डी०एम०/बी०डी०ओ० से वार्ता कर लम्बित आवेदन पत्रों को शीघ्र अग्रसारित कराये जाने का निर्देश दिए और पात्र पाये गये लाभार्थियों का सम्यक परीक्षण कर अनुदान राशि निर्गत करने की कार्यवाही की जाय।
बैठक में समिति के सदस्यगण यथा सांसद सदर जौनपुर, विधायकगण, वि०स०क्षे० सदर जौनपुर, केराकत, जफराबाद एवं बदलापुर के नामित प्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी/सदस्य सचिव ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्त की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular