Monday, April 29, 2024
No menu items!

जिलापूर्ति अधिकारी ने किया उद्घाटन

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित ईशापुर गांव के सरकारी भवन में सुन्दर काण्ड पाठ आयोजन के साथ ही विधिवत पूजन अर्चन कर सरकारी राशन की दुकान का उद्घाटन हुआ। जिलापूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही ने फीता काटकर परिवर्तित सरकारी भवन में सरकारी खाद्यान्न की दुकान का उद्घाटन किया। साथ ही कहा कि सरकारी राशन की दुकान से मिलने वाली सुविधायें समाज के कमजोर वर्गों के लिये वरदान स्वरूप है। सरकार की मंशानुरूप आने वाले समय में घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति के सभी सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने की योजना है। प्रदेश सरकार की पहल पर जिसका क्रियान्वयन शुरू हो गया है, सरकारी राशन की दुकान माॅडल शाॅप के रूप में खुलने का प्रथम गौरव ईशापुर गांव को मिला है।
मानक के अनुरूप सरकारी राशन के दुकान की व्यवस्था देखकर डीएसओ ने कोटेदार प्रियंका सिंह की सराहना की। उद्घाटन समारोह अवसर पर सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन हुआ तथा उपस्थित लोगों प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्ति निरीक्षक आशुतोष सिंह, शिवशंकर यादव, राकेश यादव, वरिष्ठ सहायक अमृतांशु तिवारी, ग्राम प्रधान बलराम बिन्द, समाजसेवी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह, शम्भूनाथ सिंह, डाॅ. सर्वेश मिश्र, शैलेन्द्र सिंह, रामजी सिंह, मो. मुस्लिम, महेंद्र पासवान, राम आसरे बिन्द आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular