Monday, April 29, 2024
No menu items!

डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान का द्वितीय चरण जनपद में 11 सितम्बर से 16 सितम्बर तक चलेगा जिसके तहत 0 से 5 वर्ष तक के छूटे हुए 20472 ड्यू बच्चों को टीका लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। 4017 ड्यू गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके सम्बन्ध में कार्ययोजना बना ली गयी है, वैक्सीन उपलब्ध हो गयी है। ब्लॉक रेस्पॉन्स टीम लोकल स्तर पर टीका करवाएगी। सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। इस कार्य में आंगनवाड़ी कार्यकत्री, कोटेदार, सचिव भी सहयोग करेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल को निर्देश दिया कि स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान इस विषय में बच्चों को जागरूक करें। आशा एवं एएनएम घर-घर जाकर टीकाकरण करेंगी। एमओआईसी अपने स्तर पर प्रतिदिन समीक्षा करें। जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को टीका लगाने वाले से मना करने वाले परिवारों को समझाने के लिए ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की तैनाती करने के निर्देश दिये। ब्लाक स्तरीय अधिकारी ऐसे परिवारों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे और शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएंगे। इस कार्य की प्रतिदिन बैठक जनपद स्तर पर कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया।
बैठक में विकास खण्ड मछलीशहर, खुटहन, सोधी, सुइथाकला में खराब प्रगति पायी गयी थी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्साधिकारियो को सख्त निर्देश दिये गये कि आने वाले अभियान में शत-प्रतिशतअपडेटेड ड्यू लिस्ट तैयार करायी जाय। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, पीडी जयकेश त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, बाल विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular