Sunday, April 28, 2024
No menu items!

एसबीआई लोन मेला में डीएम ने वितरित किये ऋण स्वीकृति पत्र

अजय पाण्डेय
जौनपुर। त्योहारी मौसम के शानदार स्वागत के लिये भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जौनपुर शाखा प्रांगण में लोन मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में भारतीय स्टेट बैंक की आरा एवं सिंगरामऊ शाखा के मृतक खाताधारकों के नामांकितों को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के कर कमलों द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत दो-दो लाख रुपये के सांकेतिक चेक प्रदान किये गये।

जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थियों से रकम मिलने की जानकारी भी ली गयी जिसकी पुष्टि क्षेत्रीय प्रबन्धक आनन्द कुमार सिंह द्वारा की गयी एवं बताया गया कि तीनों लाभार्थियों के खाते में बीमा राशि जा चुकी है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं स्टैंड अप इंडिया योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने वहाँ उपस्थित जन को संबोधित किया एवं बैंक की देश की अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान का महत्व बताया एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर बल दिया।

उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने पर बल दिया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री सिंह द्वारा जिलाधिकारी का आभार प्रकट किया कि आपने अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकाला एवं बताया कि भारतीय स्टेट बैंक सरकार की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिये सदैव तत्पर हैं। साथ ही जानकारी दी कि त्योहारों को देखते हुए बैंक द्वारा कार लोन, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन एवं गृह ऋण में प्रोसेसिंग चार्ज एवं ब्याज दरों पर छूट दी गयी है। अतः लोग इसका लाभ उठाएँ। कार्यक्रम में सीडीओ सीलम साईं तेजा, भारतीय स्टेट बैंक से शैलेंद्र कुमार सिंह मुख्य प्रबन्धक जौनपुर शाखा, एसके अग्रवाल मुख्य प्रबन्धक, मुकेश सिंह मुख्य प्रबन्धक आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular