Monday, April 29, 2024
No menu items!

डीसीसी/डीएलआरसी की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश

जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में बैंकों की डीसीसी/डीएलआरसी की बैठक हुई जहां मुख्य रूप से जिले के ऋण-जमानुपात को बढ़ाने के संदर्भ में कृषि ऋण के साथ भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अधिकतम लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत करने हेतु निर्देशित किया गया।
समस्त सरकार प्रायोजित योजनाओं में लम्बित ऋण पत्रावलियों का निस्तारण सुनिश्चित कराने एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, जनधन योजना, प्रधान मंत्री एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, पीएम स्वनिधि एवं मुद्रा योजना, स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल, एफ़पीओ इत्यादि के बारे में सभी लक्ष्यों की पूर्ति हेतु बैंकों को विशेष निर्देश दिए गए साथ ही कृषि विभाग को अध्यक्ष महोदय द्वारा अधिक से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण प्रपत्र भरवाकर बैंक प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अग्रणी जिला प्रबन्धक शंकर चन्द्र सामंत ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, डीडीएम नाबार्ड, एलडीओ रिजर्व बैंक लखनऊ, डीसी मनरेगा, कृषि अधिकारी, डीआईसी एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ सभी बैंकों के जिला समन्यवक भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular