Monday, April 29, 2024
No menu items!

जिलास्तरीय समिति की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत आवेदकों का द्वितीय स्तर पर सत्यापन हेतु क्रियान्वयन जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। इस मौके पर बताया गया कि पीएम विश्वकर्मा योजना पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ ही उन्नत कौशल प्रशिक्षण तथा आधुनिक डिजिटल तकनीक तक पहुंच भी बनाती है।

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि अब तक कुल 5800 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनका पंचायत स्तर पर अब तक कुल 115 आवेदकों का प्रथम स्तर पर सत्यापन हो चुका है जिसका जिला स्तरीय समिति द्वारा द्वितीय स्तर पर सत्यापन होने हेतु आवश्यक बैठक आयोजित है। उन्होंने अवगत कराया कि 1740 ग्राम प्रधानो में से कुल अब तक 1304 प्रधानों द्वारा पी0एम0 विश्वकर्मा पोर्टल पंजीकृत कराया गया।

मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने बताया कि आवेदकों को 5 दिवसीय प्रशिक्षण के समय 500 प्रतिदिन की दर से कुल रू. 2500 मानदेय दिया जाएगा। इसके अलावा रू. 15000 का ई-बाउचर टूल किट हेतु दिया जाएगा। बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी शशिकांत सरोज, अग्रणी जिला प्रबंधक शंकर सामंत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular