Monday, April 29, 2024
No menu items!

जिलास्तरीय समिति की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की जिलास्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत नवीन गाइडलाइन के अनुसार विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्ताव पर पुर्नविचार किया गया जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग 394.11 लाख, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 696.70 लाख, उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय जौनपुर द्वारा 2490.08 लाख, राजकीय पालिटेक्निक द्वारा 79.26 लाख, नगर पालिका परिषद से सद्भाव मण्डप हेतु 234.00 लाख, जिला कार्यक्रम विभाग से 120.32 लाख, विद्युत विभाग से 1148.18 लाख, यू0पी0 नेडा से 51.24 लाख कुल जनपद से 5168.89 लाख का प्रस्ताव जिला स्तरीय समिति द्वारा पुनः अनुमोदित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने प्रस्ताव के सम्बन्ध में भूमि उलब्धता एवं उनके प्रस्ताव किसी अन्य योजना से आच्छादित नहीं है, का प्रमाण 02 दिवस के अन्दर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे।
बैठक में सांसद जौनपुर के प्रतिनिधि, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0, बी0डी0ओ0 शाहगंज, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular