Sunday, April 28, 2024
No menu items!

डीएम ने सीएमएस को दिया निर्देश

जिला चिकित्सालय के दोनों गेट पर मरीजों के लिये ओआरएस का घोल रखा जाय
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा ने हीट वेव के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त किया तथा आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने व साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अस्पताल में हीटवेव को लेकर जरूरी सभी बुनियादी व्यवस्थाओं का हाल देखते हुये उपस्थित डॉक्टरों को निर्देश दिया कि जब तक डॉक्टर को दिखाने के लिए मरीज का नंबर नहीं आ जाता तब तक मरीज को लाइन में खड़ा करने के बजाए पंखे के नीचे बैठने की व्यवस्था करें।
इस दौरान जिलाधिकारी ने पर्ची काउंटर, हेल्थ डेस्क, सर्जन कक्ष, नेत्र परीक्षण कक्ष, दवा वितरण कक्ष, पैथोलोजी कक्ष, ओपीडी कक्ष, जनरल वार्ड का निरीक्षण किया और सीएमएस डॉ० कृष्ण कुमार राय को निर्देशित किया कि अस्पताल के दोनों गेट पर ओआरएस का घोल रखा जाए और मरीजों के आने पर उन्हें दिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि इस समय अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सभी का अच्छे से उपचार किये जाने की व्यवस्था होनी चाहिये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular