Monday, April 29, 2024
No menu items!

जनपदस्तरीय समिति की बैठक में डीएम ने दिये आवश्यक निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एंटी नारकोटिक्स टाक्स फोर्स के संबंध में जनपदस्तरीय समिति की बैठक हुई जहां उन्होंने मादक पदार्थों के अपराधों पर प्रवर्तन कार्यवाही एवं उसके सेवन के दुष्प्रभावाओं से आम जनमानस विशेषकर युवा पीढ़ी को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर जहॉ नारकोटिक्स पदार्थो की बिक्री की सम्भावना हो, वहॉ पर जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन किया जाय। ड्राइवरों, छोटे दुकानदारों एवं रेस्टोरेन्टों को इस आशय का निर्देश दिया जाय कि वह किसी भी दशा में मादक पदार्थो का सेवन न करें तथा इस आशय का यथावश्यक स्थान पर बोर्ड भी लगाया जाय। मेडिकल स्टोर एवं भांग की अनुज्ञापित दुकानों पर सतत निगरानी रखी जाए जिससे वहां पर प्रतिबंधित दवाओं वस्तुओं की बिक्री कदापि न होने पाये। किसी भी प्रकार के उल्लंघन के मामलों में संबंधित दुकानों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु भी विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई सीलम तेजा, जिला आबकारी अधिकारी, उपजिलाधिकारीगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular