Sunday, April 28, 2024
No menu items!

गोवंश के भरण—पोषण, संचालन, प्रबन्धन आदि को लेकर डीएम ने की बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अस्थाई/स्थाई गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के भरण पोषण एवं संचालन एवं प्रबंधन, भूसा दान के संबंध में आवश्यक बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि माह में एक बार अभियान चलाकर निराश्रित गोवंश को सुरक्षित किया जाए एवं गोवंश की सुपुर्दगी में समस्त खंड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी समयान्तर्गत भरण पोषण बीजक भुगतान हेतु प्रेषित किया जाए। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी वृहद गो-संरक्षण केंद्र की स्थापना हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।
जिलाधिकारी ने गोवंश के भरण पोषण हेतु खंड विकास अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से भूसा को दान में प्राप्त किया जाए एवं गोवंश को छाया एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि विकासखंड स्तर से क्रय/दान में प्राप्त भूसा की समीक्षा जिला विकास अधिकारी जौनपुर द्वारा सहायक विकास अधिकारी पंचायत के माध्यम से प्रतिदिन की जाय। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मी सिंह, जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर.डी. यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular