Sunday, April 28, 2024
No menu items!

योग दिवस को लेकर डीएम ने की बैठक

जौनपुर। नवम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून एवं योगा सप्ताह 15 से 21 जून के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस लाइन, लोहिया पार्क, चौकिया धाम, विद्यालयों, ग्राम पंचायतों, अमृत सरोवर व ग्राम सरोवर आदि स्थानों पर योग कराया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक स्थलों पर अच्छे कार्यक्रम कराए जायं।
उन्होंने सभी वार्डों में एवं ग्राम पंचायतों में अच्छे ढंग से साफ-सफाई कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी स्कूलों में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का कार्यक्रम कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि योग करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है प्रतिदिन योगा करने से बहुत फायदा मिलता है। उन्होंने कहा कि सारे हेल्थ वैलनेस सेंटर पर अच्छे से योगा दिवस मनाया जाए। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन 21 जून को मनाया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० कमल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular