Sunday, April 28, 2024
No menu items!

सड़क निर्माण में बाधा पहुंचाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही का डीएम ने दिया आदेश

गुलाब चन्द यादव
मड़ियाहूं, जौनपुर। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं को ददरा बाईपास मार्ग निर्माण में बाधा पहुंचाने वाले लोगों पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार ददरा बाईपास मार्ग का निर्माण 1993 में हुआ था। जिसकी लम्बाई 1.91 किलोमीटर है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 135 से निकलकर राज्यमार्ग संख्या 151 को आपस में जोड़ती है। वर्तमान में यह मार्ग तटबंध सहित औसत चौड़ाई 9 मी. उपलब्ध है।

जिसमें 3 मी. लेपित चौड़ाई के बाद दोनों तरफ 2 मीटर चौड़ाई में इंटरलॉकिंग ईट सोलिंग लगी थी। इसके बाद एक-एक मीटर चौड़ाई में पटरी है। पटरी के बाद कहीं-कहीं पक्की नाली एवं आबादी मकान व दुकान स्थित है। यह मार्ग मड़ियाहूं शहरी भाग के बाईपास का काम कर रही है। इसी मार्ग से हल्के तथा भारी वाहनों का आवागमन विगत 25 वर्षों से चला आ रहा है। इस मार्ग के व्यस्त होने से आवागमन में कठिनाइयां उत्पन्न होने लगी। इसके दृष्टिगत इस मार्ग के चौड़ीकरण, सुधारीकरण के कार्य हेतु लागत रुपये 362.90 लाख प्राप्त हुई है। अनुबंध गठित कराकर कार्य प्रारंभ कराया गया लेकिन कुछ ग्रामवासियों द्वारा बिना भूमि प्रतिकार दिये कार्य रोकने का प्रयास किया गया।

जिसका माननीय उच्च न्यायालय में विभिन्न रीट याचिकाएं दाखिल हुई। जिस कारण मार्ग निर्माण कार्य विभिन्न स्तरों से रोक दिया गया था लेकिन विभिन्न याचिकाओं में माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश के क्रम में विभाग मार्ग निर्माण हेतु कई बार प्रयास किया गया किंतु ग्रामीणों द्वारा कार्य स्थल पर प्रबल विरोध करके रोक दिया गया। जिलाधिकारी ने 7 जून 2023 एवं अन्य संलग्न के आधार पर उक्त मार्ग का कार्य निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा पुनः प्रारंभ कराए जाने पर सड़क कार्य में अवैधानिक रूप से अवरोध बाधा पहुंचाने वाले व्यक्तियों को कड़ाई से रोके जाने तथा आवश्यकता पड़ने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सड़क निर्माण कार्य को पूरा कराये जाने हेतु आदेश पुलिस अधीक्षक, अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं को दिया है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular