Monday, April 29, 2024
No menu items!

डीएम—एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की मतगणना को संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज झा और पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने बिहारी महिला महाविद्यालय मछलीशहर एवं स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज मड़ियाहूं में बनाए गए मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी, बैरिकेडिंग, वाहन पार्किंग सहित अन्य आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश कुमार एवं मड़ियाहूं लाल बहादुर को निर्देश दिया कि मतगणना से जुड़ी समस्त तैयारियां समय से पूर्व पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले की 12 निकायों की मतगणना 13 मई को सुबह 8 बजे 105 टेबल पर होगी जिसमें टीडी इण्टर कालेज में जौनपुर नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत कचगांव, गौराबादशाहपुर, जफराबाद निकाय की गणना और अन्य निकायों की गणना उनके तहसील क्षेत्रों में होगी। इसमें नगर पालिका परिषद शाहगंज एवं नगर पंचायत खेतासराय की मतगणना कृषि उत्पादन मण्डी समिति शाहगंज, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर एवं नगर पंचायत मछलीशहर की मतगणना बिहारी महिला महाविद्यालय मछलीशहर में होगी।
नगर पंचायत मड़ियाहॅू एवं रामपुर की मतगणना स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज मड़ियाहॅू, नगर पंचायत केराकत की मतगणना पब्लिक इण्टर कालेज मनियरा केराकत एवं नगर पंचायत बदलापुर की मतगणना सल्तनत बहादुर पी0जी0 कालेज बदलापुर में होगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अराजकता फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular