Sunday, April 28, 2024
No menu items!

राजस्व कार्यों, आईजीआरएस व जनसेवा केन्द्र को लेकर डीएम ने ली बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्य, आईजीआरएस व जनसेवा केंद्र संचालित किए जाने के संबंध में बैठक हुई जहां उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत पहुंच मार्ग से जुड़े विवादों को दूर कर कार्य की प्रगति को बढ़ाया जाय। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि धारा 24 के मामले में जल्द से जल्द निस्तारण कर पोर्टल पर अपलोड किया जाय एवं वरासत के मामले किसी भी दशा में लंबित न रहने पाए। इसके लिए कानूनगो की सहभागिता लेने के भी निर्देश दिये।उन्होंने रीयल टाइम खतौनी की धीमी प्रगति पर निर्देश दिया कि इसमे तेजी लाई जाए तथा खतौनी में गलती मिलने पर संबंधितों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दिया। उन्होंने भू-मानचित्रों के डिजिटलीकरण को ससमय सत्यापित करके पूर्ण कराने का निर्देश मुख्य राजस्व अधिकारी को दिया।
तदोपरांत जिलाधिकारी ने आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए आने वाली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश समस्त अधिकारियों को दिया। साथ ही कहा कि प्रतिदिन आईजीआरएस की शिकायतों की समीक्षा करते हुए समुचित रिपोर्ट लगाते हुए निस्तारित करें, किसी भी दशा में डिफाल्टर न होने दें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदारगण, एडीपीआरओ अरविंद प्रभाकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular