Monday, April 29, 2024
No menu items!

कम्प्यूटर सिखाने के नाम पर ठगे गये दर्जनों छात्र-छात्राएं

सरायख्वाजा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की उठी आवाज
सिद्दीकपुर में स्मार्ट वैल्यू के नाम से चल रहा सेण्टर
विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिद्दीकपुर में कंप्यूटर सिखाने के नाम पर दर्जनो छात्रों ने ठगे जाने का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार स्मार्ट वैल्यू नाम की एक कंप्यूटर प्रशिक्षण सेंटर चलाया जा रहा है जहां छात्रों को कंप्यूटर व नेटवर्किंग शिक्षा सिखाने के नाम पर प्रति छात्र से 13 हजार 900 रूपया वसूला गया। छात्रों का आरोप है कि जब एडमिशन ले लेते हैं तो उनसे एक सप्ताह बाद कहा जाता है कि आप एक लोग को 3 लोगों को जोड़ना पड़ेगा। उसके बाद तब आप लोगों की शिक्षा का विस्तार होगा और तभी आप लोगों को महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। छात्रों को 3 लोगों को जोड़ने का दबाव दिया गया तो छात्रों ने कहा कि हम लोगों से कंप्यूटर सिखाने के नाम पर 13900 वसूला गया है और प्रवेश लेते समय इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। छात्रों ने कहा कि कंप्यूटर सिखाया जाएगा तो पैसा वापस कर दिया जाय। संस्था के जिम्मेदारों ने उनसे 3 लोगों को जोड़ेंगे तभी उनका पैसा वापस होगा।
पीड़ित खुशी यादव, मनमोहन विश्वकर्मा, सुरेखा प्रजापति, स्नेहा यादव, आकाश विश्वकर्मा, रामकुमार, सरोजा, चंद्रसेन, विष्णु यादव ने थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा को तहरीर देकर कंप्यूटर सेंटर पर कार्रवाई करने की मांग के साथ उनके हजारों रुपए वापस करवाने की मांग किया। थानाध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन देकर लौटा दिया। इसमें हम जांच करेंगे। इस दौरान छात्रों ने कहा कि अगर कोई कार्रवाई नहीं होती तो हम लोग जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular