Sunday, April 28, 2024
No menu items!

डा. अखिलेश विश्वकर्मा को मिली शोध उपाधि

सत्यम मौर्य
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के 27वें दीक्षांत समारोह में शोध उपाधि से सम्मानित हुए डॉ अखिलेश विश्वकर्मा पुत्र राजनाथ विश्वकर्मा निवासी चड़ई ठेकहाॅ विकास खण्ड रामनगर के मूल निवासी हैं। इन्हें पूविवि द्वारा दुधारू जानवरों एव मनुष्यों में फेसीओलियासीस रोग के रोकथाम एंव उपचार हेतु शतावरी तथा मुलेठी जैसें पौधों का उपयोग करके इस बीमारी को नियंत्रित करने में सफलता प्राप्त है।

इसके अतिरिक्त इन्होने अपने शोध कार्य पर दो अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र भी प्रकाशित किया है। इन्होंने अपना शोध कार्य ड़ा. प्रदीप कुमार असि. प्रो. जन्तु विज्ञान राजकीय पीजी कालेज मुहम्मदाबाद गोहना मऊ के निर्देशन में पूर्ण किया है। इस उपलब्धि पर प्रो. लालचन्द्र विश्वकर्मा पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक अमेरिका, डा. अवनीश सिंह, डा. राजेश खरवार, डा. मनोज पाण्डेय, सत्यम सुंदरम मौर्य, धर्मेन्द्र यादव, माता कलावती देवी, बडे भाई दशरथ विश्वकर्मा (टेकनीकल मैनेजर वीप्रो), धर्मपत्नी रंजना विश्वकर्मा, छोटे भाई अंकित कुमार सहित तमाम लोगों ने बधाई दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular