Monday, April 29, 2024
No menu items!

डा. आलोक यादव व डा. स्वाती यादव ने वृद्धाश्रम में मनायी दीपावली

  • उपहार देकर सभी बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद, कहा- आपकी सेवा में रहेंगे तत्पर


जौनपुर। गरीबों, असहायों एवं जरूरतमंदों की मदद के लिये सदैव तत्पर रहने वाले डा. आलोक यादव व डा. स्वाती यादव ने ज्योति पर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर एक और नेक कार्य करते हुए समाज को संदेश देने का काम किया है। अपने अस्पताल व डायग्नोस्टिक सेंटर पर गरीबों की मदद करने वाले उपरोक्त दोनों चिकित्सकों ने नगर के प्रेमराजपुर स्थित वृद्धाश्रम में नि:शुल्क शिविर लगाया।

दुर्गा सिटी हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर और दुर्गा डायग्नोस्टिक्स के संयुक्त बैनर तले आयोजित शिविर में जहां उपरोक्त दोनों चिकित्सकों ने सभी बुजुर्गों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। वहीं उचित सलाह देते हुए दवा भी दिया। इसके साथ ही दीपावली पर्व को देखते हुए उपहार के रूप में मिष्ठान व कपड़े भेंट करते हुए सभी बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान अस्पताल परिवार की तरफ से बुजुर्गों को शुद्ध पानी पिलाने के उद्देश्य से आरओ मशीन लगवाया गया।

इस मौके पर डा. आलोक यादव व डा. स्वाती यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि दुर्गा सिटी हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर और दुर्गा डायग्नोस्टिक्स आप लोगों की सेवा में सदैव तत्पर रहेगा। जब भी जरूरत महसूस होगी आपके आदेश पर पूरा अस्पताल परिवार आप लोगों की सेवा में हमेशा खड़ा रहेगा।

इस मौके पर डा. एसपी प्रजापति, रतन यादव, मानिक चन्द्र, आशीष यादव, राहुल प्रजापति, मिथिलेश यादव, प्रमित सिंह, विकास यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular