Monday, April 29, 2024
No menu items!

डा. गौरव श्रीवास्तव झारखण्ड में बने असिस्टेंट प्रोफेसर

झारखण्ड लोक सेवा आयोग में प्राप्त किये प्रथम स्थान
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। नगर के नखास निवासी सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव के पुत्र डॉ गौरव श्रीवास्तव का चयन झारखंड लोक सेवा आयोग में अस्सिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ है। डॉ गौरव ने लोक सेवा आयोग झारखंड रिजल्ट में टॉप किया है। उनकी नियुक्ति नीलाम्बर पीताम्बर विश्विद्यालय मेदिनीनगर झारखंड में हुआ है।
इसी को लेकर कायस्थ समाज के सभी संगठनों ने डॉ गौरव को उनके आवास पर सम्मानित किया। साथ ही योग्य पुत्र बनाने में उनके पिता सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव व माता उषा श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। डॉ गौरव ने कहा कि समाज के लोगों ने जो सम्मान किया, उनका आभारी हूं। जौनपुर का नाम हमेशा रोशन करने का कार्य करूंगा।
कायस्थ महासभा के प्रदेश महासचिव/जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ गौरव ने जौनपुर का नाम गौरवान्वित किया है। इससे नई पीढ़ी भी आगे बढ़ने की प्रेरणा लेगी। संगत पंगत के जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि जौनपुर में जितने भी कायस्थ कहीं भी उच्च पदों पर नौकरी कर रहे हैं, उन्हें योग्य बनाने में प्रमुख भूमिका वाले माता पिता समाज के लिए उदारहण हैं। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि आज जो बच्चे पढ़ रहे हैं, वे उचित स्थान पर जगह बना रहे हैं जो अनुकरणीय हैं।
इस अवसर पर संजय श्रीवास्तव एडवोकेट, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, उमेश श्रीवास्तव, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव पत्रकार, राकेश श्रीवास्तव, डॉ संपूर्णानंद अस्थाना, शशि श्रीवास्तव गुड्डू, अभियोजन अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, अजय वर्मा, शरद श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, शिवशंकर श्रीवास्तव, अमर श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, श्यामजी श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव पत्रकार, अनीश श्रीवास्तव, संजय सिंह, अतुल जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular