Sunday, April 28, 2024
No menu items!

डॉ. मनोज बने कार्यपरिषद सदस्य

सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्या ने पत्रकारिता एवं जनसंचार के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र को विश्वविद्यालय कार्यपरिषद का सदस्य नामित किया है।

कुलसचिव महेन्द्र कुमार ने पत्र जारी करते हुए मई 2024 तक का उनका कार्यकाल निर्धारित किया है। विदित है कि डॉ. मिश्र का 25 वर्षों से अधिक का शिक्षण तथा शोध कार्य का अनुभव है। उन्हें 50 से अधिक संगोष्ठियों एवं कार्यशालाओं में शोध-पत्र प्रस्तुतीकरण तथा विषय विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित गया है।

विज्ञान जागरूकता पर किये गये शोध को प्रतिष्ठित विज्ञान पत्रिका “साइंस रिपोर्टर” में संदर्भित किया गया है। आपकी अनेक वार्ताएं विविध विषयों पर आकाशवाणी, वाराणसी केंद्र से प्रसारित हुई हैं। उन्होंने विज्ञान जागरूकता पर एनसीएसटीसी, डीएसटी भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रदत्त अनेक परियोजनाओं को पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में सफलतापूर्वक पूर्ण किया है।

वह उत्तर-प्रदेश शासन द्वारा प्रदत्त सेंटर ऑफ एक्सीलेंस-अनुवाद एवं कल्चरल क्लब के समन्वयक तथा विज्ञान प्रसार, भारत सरकार, नई दिल्ली के प्रकाशन विभाग द्वारा हिंदी में अनुवादित पुस्तकों के सम्पादक हैं। पिछले दो दशकों से विज्ञान संचार, लोक संचार, लोक संगीत एवं लोक संस्कृति के संरक्षण के क्षेत्र में सक्रियता से अपना उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular