Monday, April 29, 2024
No menu items!

बारिश से घने आबादी में गिरा पेड़, मकान की दीवार गिरी, कई घरों की बिजली गुल

राजेश श्रीवास्तव
जौनपुर। सुबह से हो रही रिमझिम बारिश के चलते नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले में काफी पुराना विशालकाय इमली का पेड़ धराशायी हो गया। पेड़ गिरने से आलोक श्रीवास्तव के मकान की चहारदीवारी व गेट क्षतिग्रस्त हो गया। नगर पालिका का मिनी ट्वेल का इलेक्ट्रिक तार समेत कई घरों की बिजली गुल हो गई। संयोग अच्छा था कि बारिश के कारण लोग घरों में कैद थे, अन्यथा कोई अनहोनी हो सकती थी। सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर बिजली व्यवस्था को बहाल कर दिये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को नगर हुसेनाबाद मोहल्ले में पुराना रामलीला मैदान के पास घनी आबादी वाले इलाके में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक पुराना विशाल इमली का पेड़ का एक हिस्सा बारिश के चलते गिर गया। पेड़ गिरने की आवाज से पूरा इलाका दहल गया। पेड़ के चपेट में आने से आलोक श्रीवास्तव के घर की चहारदीवारी धराशायी हो गई तथा दर्जनों घरों की बत्ती गुल हो गई। गिरे पेड़ का दूसरा हिस्सा भी बुरी तरह से जर्जर हो गया है। इसके चंद कदम की दूरी पर स्थित पीपल के पेड़ के आस—पास रहने वालों के ऊपर संकट के बादल बनकर मंडरा रहा है। अगर समय रहते वन विभाग ने इस तरफ ध्यान नहीं तो कोई अनहोनी हो सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular