Sunday, April 28, 2024
No menu items!

दशहरा 23 अक्टूबर को

संजय अस्थाना
जौनपुर। राजा जौनपुर के हवेली पुरोहित जनार्दन प्रसाद मिश्र ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अश्वनी शुक्ल पक्ष को दशमी होती है। इस वर्ष नवमी तिथि सोमवार 23 अक्टूबर को दिन में 3 बजकर 10 मिनट पर दशमी लग रही है। विजय दशमी की प्रधानता अपरान्ह काल की होती है। चूंकि सोमवार अपरान्ह काल में दशमी आ रही है। दूसरे दिन मंगलवार को दशमी केवल 12.10 तक है। अपरान्ह काल में नहीं मिल रही है। एकादशी में रावण दहन का वैदिक परम्परा अनुसार कोई महत्व नहीं है।

न ही आम जनमानस के लिये फलदायी है। श्रवण नक्षत्र का संयोग भी नहीं मिल रहा है। इस नाते विजय दशमी का पर्व सोमवार 23 अक्टूबर को मनाया जाना चाहिये। हवेली प्रतिनिधि प्रो. कैप्टन अखिलेश्वर शुक्ल ने बताया कि हवेली में होने वाला शस्त्र पूजन 23 अक्टूबर सोमवार को तिथि अनुसार होगा तथा उसी दिन राजा की शाही सवारी पोखरे पर जायेगी जहां रावण दहन व शमी पूजन भी होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular