Monday, April 29, 2024
No menu items!

मानवीय मूल्यों के विकास के लिये शिक्षा आवश्यक: डा. उमेश चन्द्र

वार्षिकोत्सव के रूप में मनायी गयी संस्थापक/प्रबंधक की जयंती
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित इण्टमीडिएट कालेज गैरवाह में विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक स्व. राम बुझारत सिंह की जयन्ती विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाई गयी। जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग कर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि डाॅ. उमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि शिक्षा ही मानव में मानवीय गुणों का विकास करती है, इसलिए नैतिक मानवीय मूल्यों के विकास के लिए शिक्षा प्रदान की जानी चाहिये। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में ज्ञान की आवश्यकता होती है और ज्ञान शिक्षा द्वारा ही संभव है।
डाॅ. तिवारी ने विद्यालय के संस्थापक के कृतित्व और ब्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि समाज का सबसे बड़ा सेवक वह है जो खुद के लिए नहीं, बल्कि समाज के लिए कार्य करता है। विद्यालय ज्ञान और विद्या का वह मन्दिर है जिसके द्वारा हम अपने लक्ष्य को सहजता से प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन राजकुमार अग्रहरि एवं आगन्तुक अतिथियों के प्रति आभार प्रबंधक अखण्ड प्रताप सिंह ने प्रकट किया। इस अवसर पर प्रधान विजय सिंह, क्षेत्रीय प्रबुद्ध जन, शिक्षक, बच्चे आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular