Monday, April 29, 2024
No menu items!

शिक्षा जीवन बदलने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है: गिरीश चन्द्र यादव

  • सद्भावना क्लब ने मेधावी छात्र—छात्राओं को किया सम्मानित

जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार खेल के क्षेत्र में भी अपना कैरियर बनाने वालों को अनुदान व सरकारी नौकरी प्रदान कर बढ़ावा दे रही है। अब ‘खेलोगे—कूदोगे तो होगे खराब’ की धारणा बदल रही है, फिर भी शिक्षा अपने जीवन स्तर को बदलने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। यह बातें सामाजिक संस्था सद्भावना क्लब द्वारा नगर के शिया इंटर कॉलेज में आयोजित 26वें मेधावी छात्र सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव ने कही। विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विधि संकाय के पूर्व डीन डा. पीसी‌ विश्वकर्मा ने कहा कि वर्तमान में गुणवत्ता व संस्कारयुक्त शिक्षा की महती आवश्यकता है। शिक्षा में कोई शार्ट कट भी नहीं चलता।

विशिष्ट अतिथि नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि डा. रामसूरत मौर्य ने सम्मानित होने वाले सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई दिया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्वलन से किया। इसे बाद संस्था के ईश वंदना के पश्चात सृष्टी साहू ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत सचिव विकास अग्रहरि व विवेकानंद मौर्य ने बैच लगाकर किया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों/कालेजों के हाईस्कूल के 80 व इंटरमीडिएट के 95 छात्र—छात्राओं को जिन्होंने अपने विद्यालय व संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया था, मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुये पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि संस्था पिछले 25 वर्षों से समाज के हर वर्ग व सम्प्रदाय के मेधावियों को सम्मानित करती चली आ रही है जिसका उद्देश्य नि:स्वार्थ भाव से बच्चों का उत्साहवर्धन करना है। सभी का स्वागत करते हुये संस्थाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा कि संस्था मानव जाति एक है कि भावना के तहत कार्य करती है।

संस्था का परिचय पूर्व अध्यक्ष लालजी यादव ने दिया। कार्यक्रम संयोजक/पूर्व अध्यक्ष डा. अलमदार नजर ने सभी सम्मानित बच्चों को बधाई देते हुये सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। ‌इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य डा. सत्यराम प्रजापति, शिवशंकर साहू, जियाराम साहू, डॉ गुलाब चन्द मौर्य, नरसिंह अवतार जायसवाल, मो० रजा खां, सह संयोजक चन्द्रशेखर गुप्ता, कोषाध्यक्ष हफीज शाह, चन्द्रेश मौर्य, आशुतोष शर्मा, महेंद्र प्रताप यादव, सन्तोष अग्रहरि, आकाश साहू, हर्षित बैंकर, प्रधानाचार्य सुबाष सिंह, विवेक सिंह, सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सेठ, राजेश अग्रहरि, नियाज ताहिर, प्रियंका गुप्ता, पत्रकार जनार्दन मिश्रा सहित सैकड़ों शिक्षक, अभिवावक, गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular