Monday, April 29, 2024
No menu items!

लोहिया पार्क में हुआ अष्टम आयुर्वेद एवं धनवन्तरि दिवस

जौनपुर। अष्टम आयुर्वेद एवं धनवंतरि दिवस का आयोजन पर्यावरणीय लोहिया पार्क में हुआ जिसके मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव खेल एवं युवा कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार थे। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री ने भगवान धनवंतरी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, डा. कमल क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, डॉ मनीषा अवस्थी जिला होम्योपैथिक अधिकारी, डॉ मनोज वत्स सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. प्रदीप सिंह एवं दीपक श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में विभाग की तरफ से डॉ0 अशोक कुमार, डॉ0 राजीव जायसवाल, डा. विमल सेठ, डा. श्रीकांत पांडेय, डॉ अनिल सिंह, डा. विजेंद्र सिंह, डॉ अनिल कुमार, डॉ0 सुदर्शन बिंद, डॉ0 सुजीत श्रीवास्तव, डा. विनय सिंह, डॉ अनिल सिंह, अरविंद विश्वकर्मा, देवराज मौर्य, सुरेश चंद मौर्य, योग प्रशिक्षक अरविंद यादव, मयंक विक्रम सिंह, अमित सिंह, गरिमा सिंह, वंदना साहू, प्रतिमा श्रीवास्तव, अनीता यादव, नीतू यादव, सुप्रिया सिंह, प्रदीप पांडेय, मनोज सिंह, निलेश यादव, दिनेश चंद आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में योग के संबंध में अरविंद यादव ने जल नेति, सूत्र नेति, वकासन, मयूर आसन का प्रदर्शन किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular