Monday, April 29, 2024
No menu items!

कर्मचारियों ने प्रदेश अध्यक्ष डा. प्रदीप सिंह का किया स्वागत

केएस यादव
जफराबाद, जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह को उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर शुक्रवार को पंचायत उद्योग जगदीशपुर के प्रांगण में पंचायती राज सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों पदाधिकारियों ने माला—फूल पहनाते हुये अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
इस मौके पर डॉ सिंह ने कहा कि जिले के साथ अब प्रदेश के साथियों के कंधों पर है। पंचायती राज सहित सभी विभागों के कर्मचारियों एवं शिक्षकों के हक एवं सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच उत्तर प्रदेश के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए 27 जून को चारबाग रेलवे स्टेडियम लखनऊ में होने वाली विशाल हुंकार रैली में जनपद के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों से सहभागिता करने की अपील करते हुए आह्वान किया कि पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा अब समय की बात रह गयी है। पूरे प्रदेश के शिक्षक एवं कर्मचारी हुंकार रैली लखनऊ में शक्तिपुंज के रूप में एकत्रित होकर राज्य सरकार को विभेदकारी, विनाशकारी, कर्मचारी विरोधी नई पेंशन योजना को जारी रखने की हठवादिता के विरुद्ध लोकतांत्रिक ढंग से सत्याग्रह करते हुए हुंकार भरेंगे।जिसकी आवाज केंद्र सरकार तक जाएगी।
हुंकार रैली की अंतिम जनपदीय समीक्षा बैठक 26 जून को संयुक्त रूप से कर्मचारी शिक्षक संगठनों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के बैनर तले किया जाएगा। इस अवसर पर मो. साजिद अंसारी, देवेश यादव, सरिता मौर्य, ममता प्रजापति, राम आसरे मौर्य, सुजीत विश्वकर्मा, अरुणेश चतुर्वेदी, हेमंत श्रीवास्तव, डॉ रामकृष्ण यादव, अशोक मौर्य सहित सैकड़ों अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular