Sunday, April 28, 2024
No menu items!

जर्जर विद्युत पोल को लेकर क्षेत्रवासियों में बना भय

बार—बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुधि नहीं
बिना मौका—मुआयना किये फर्जी रिपोर्ट लगाने का आरोप
जौनपुर। जर्जर विद्युत पोल से जहां एक ओर खतरा बना हुआ है, वहीं बार—बार शिकायत करने के बाद भी विभागीय लोगों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर जहां भय का माहौल बना हुआ है, वहीं लोगों में विभाग के प्रति निराशा भी देखी जा रही है। शिकायतकर्ता बिरजू गुप्ता के अनुसार नगर के मियांपुर मोहल्ले में कई विद्युत पोल ऐसे हैं जो कुछ साल पहले टूट गये हैं जिनमें से एकाध तो मकान पर लटक गये हैं। इसकी शिकायत करने पर बिजली विभाग ने आधा टूटा हुआ पोल जमीन में गाड़ दिया, फिर दोबारा बिजली का खम्भा नीचे से गल गया। शिकायतकर्ता के अनुसार वह बिजली विभाग को नवम्बर 2022 से बार-बार निवेदन कर रहा है कि इस खम्भे को बदल दीजिए लेकिन विभाग का कहना है कि मेरे पास खम्भा ही नहीं है जबकि विद्युत विभाग के परिसर से खम्भे का भण्डार देखा जा सकता है। फिर भी बिजली विभाग केवल गुमराह कते हुये परेशान करने का कार्य कर रहा है। ऐसे जनहित कार्य को करने के लिए विभाग केवल टाल—मटोल कर रहा है जबकि विभाग के की कई कर्मचारी इसी रास्ते से गुजरते हैं। उनको इस बात की कोई चिंता नहीं कि यदि खतरा होगा तो किसके भी भी घर के लोग प्रभावित हो सकते हैं। इसकी शिकायत को लेकर जब बिरजू गुप्ता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय के अधिशासी अभियंता से मिला तो वह न बात किये और न ही उपरोक्त खतरानुमा खम्भा को देखे। अलबत्ता फर्जी रिपोर्ट लगाकर अपने कर्तव्यों की छूटी इतिश्री भी कर लेते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular