Sunday, April 28, 2024
No menu items!

मृदा परीक्षण के उपरान्त करेंगे उर्वरक का प्रयोग तो पैदावार होगी अच्छी: इफ्को

किसानों को अच्छी खेती करने के लिये दी गयी महत्वपूर्ण जानकारी
राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। मंगलवार को ब्लॉक क्षेत्र के सरैया ग्राम पंचायत में मृदा परीक्षण अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम संजय यादव क्षेत्र प्रतिनिधि इफको द्वारा किसानों को वैज्ञानिक ढंग से मृदा नमूने लेने एवं मृदा परीक्षण कराने से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया।
राज्य कार्यालय लखनऊ से पधारे डॉ. आर0के0 नायक उप महाप्रबंधक कृषि सेवाएं द्वारा किसानों को मृदा परीक्षण के लाभ एवं उपयोगिता के साथ नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के बारे में जानकारी दी गई। विशेषकर नैनो डीएपी पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही नवीनतम इफको उत्पादों के प्रयोग हेतु अनुरोध भी किया गया। उन्होंने बताया कि संतुलित उर्वरक व विभिन्न उत्पादों जैसे सागरिका, बायो-डिकॉम्पोज़र, जैव उर्वरक के प्रयोग से न सिर्फ कृषकों की आय में बढ़ोतरी होगी, बल्कि मृदा स्वास्थ्य भी सुधरेगा जिससे किसान अधिक गुणवत्ता युक्त उत्पादन प्राप्त कर सकेगा। साथ ही कृषक जिया लाल के प्रक्षेत्र ले जा कर सभी कृषको को मृदा नमूने लेने की वैज्ञानिक विधि नमूना लेकर बताया गया।
कार्यक्रम में एस.एफ.ए राजेश यादव, इफको किसान से विनीत सिंह, इफको बाजार से रवि शर्मा, संतोष सिंह, प्रगतिशील कृषक जियालाल मौर्या समेत लगभग 50 किसानों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular